
ब्यूरो रिपोर्टर सतीश कुमार मौर्य

आरजीआरएस में आई शिकायतो के निस्तारण में रैंकिंग के आंकड़े जारी* प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में लखनऊ 10 वे स्थान पर। जून माह की रैंकिंग में लखनऊ 10 वे स्थान पर। इससे पहले अप्रैल में 47 वी और मई में 50 वी रैंक हुई थी हासिल। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतो के निस्तारण में लखनऊ में किया गया बेहतर काम जिसके चलते 10 वी रैंक की हासिल।