ड्रमंण्डगंज (मीरजापुर) बरौंधा चौकी क्षेत्र के दिघुली गांव की होलिका स्थानीय लोगों की मौजूदगी में आम सहमति के बाद पुराने स्थल पर सोमवार को स्थापित हो गई। गांव के पूर्व प्रधान राजेश मिश्रा वर्तमान प्रधान सुरेन्द्र कुमार जायसवाल गांव के गणमान्य मनोज सिंह सुदामा सिंह शिव शंकर शर्मा गंगेश्वर लाल जी एवं अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में भाई चारा के बीच स्थापित किया गया। बताते चलें कि विगत चार पांच वर्षों से राजनैतिक विद्वेष के कारण होलिका लगाने को लेकर विबाद खड़ा हो जाता था। जिसमें प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद ही होलिका लग पाती थी। इस संबंध में बरौंधा चौकी इंचार्ज अजय कुमार श्रीवास्तव पूर्व में ही बैठक करके आपसी सौहार्द एवं भाई चारे के बीच होली मनाने की पहल किया था। जिससे बिना किसी वाद विवाद के ही परंपरा गत स्थल पर होलिका स्थापित हो गई। चौकी इंचार्ज ने कहा कि होली का पर्व आपसी रंजिश व कटुता को भुला कर गले मिलने का संदेश देता है। सभी लोग सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाकर भाई चारा कायम रखने का प्रयास करें।
आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्ट