अजित कुमार यादव
तहसील प्रभारी पडरौना
कशीनगर -कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के लीलाधर छपरा गांव में शनिवार की आधी रात को तेज आंधी के दौरान छत से नीचे आने के लिये उठे अधेड़ की गिरने से रीढ़ की हड्डी टूट गयी। कुछ देर कराहने के बाद अगल बगल के लोग जगे, जिसके बाद एम्बुलेंस से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। डाक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन उसका इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में करा रहे हैं।
गांव के श्यामबदन पाण्डेय लगभग 3 वर्षों से अपने घर रात को भोजन करके बगल के घर सतवंत तिवारी के यहां सोने के लिये चले जाते हैं। शनिवार को भी वह अपने घर भोजन करके उनके घर सोने चले गये। गर्मी के नाते छत पर ही काफ़ी दिनों से सो रहे थे। आधी रात को आंधी तेज हो गयी और बारिश की भी संभावना देखने के बाद वो सीढ़ी के रास्ते नीचे उतरना चाहे लेकिन अचानक वो किसी और दिशा से नीचे गिर गये और जोर जोर से चिल्लाने लगे। अगल बगल के लोग चिल्लाने की आवाज सुनकर आवाज की तरफ भागे, जहां श्यामबदन छत से गिरकर चिल्ला रहे थे। छत से गिरने की वजह से शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लग गयी थी।एम्बुलेंस से उनको जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ले जाने के बजाय कसया स्थित के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।