बरेली से
रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली
आज ग्राम पंचायत रामपुर कांकर मे अखिल विश्व गायत्री परिवार की तरफ से भव्य पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ
का आयोजन
जनपद बरेली के गाँव रामपुर कांकर मे पांच कुण्डीय गायत्री यज्ञ का भव्य आयोजन किया गया इसमे ग्रामवासियों ने वढ़ चढ़ कर भाग लिया यज्ञ अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्वार उत्तराखण्ड की तरफ से करवाया गया इसमे सात जोडा वैठा कर यज्ञ कराया गया इसमे समलित हुए आचार्य रुपेश शर्मा व अन्य आचार्य ने वडे उत्साह से यज्ञों का भव्य आयोजन किया गया
ने किया इस कार्यक्रम को वहन गायत्री ने सौ गाँव मे यज्ञ कराने का संकल्प किया है ऐसे ही सौ गाँवों में यज्ञों का होना सुनिश्चित किया गया है