रिपोर्टर सतीश कुमार मौर्य
रामपुर: विधायक आजम खान की फिर बढ़ीं मुश्किलें
20 मुकदमों में आज आरोप तय होंगे
भैंस-बकरी चोरी समेत 20 मुकदमों का मामला
मामले में अब जल्द ही सुनवाई शुरू हो जाएगी
कोर्ट आज इस मामले में आरोप तय करेगी
आजम समेत सभी आरोपियों को हाजिर होना होगा
एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में चल रहा मामला।
रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म की कहीं से भी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आज बाप और बेटे की दोनों की कोर्ट में पेशी होनी है। जन्म प्रमाण पत्र और यतीमखाना प्रकरण में उनकी पेशी होनी है। बता दें कि दोनों जमानत पर चल रहे हैं। आज़म कान कुछ दिन पहले की जेल से बाहर आए है और उनका बेटा भी जमानत पर ही चल रहा है।
आजम खान के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
आजम खान के लेकर पिछले कई समय से दिक्कतें बढ़ती जा रही है। आजम खान के खिलाफ दर्ज हुए हालिया एफआईआर को लेकर यूपी सरकार ने बताया कि ‘वर्ष 2020 में मामले में एफआईआर दर्ज हुई थी और 2022 में आज़म खान का नाम जोड़ा गया है। इस पर कोर्ट ने पूछा कि इस मामले में आज़म खान का नाम जोड़ने के लिए शिकायतकर्ता ने दो साल का समय क्यों लगाया। वहीं आज़म खान के वकील सिब्बल ने कहा यह एफआईआर तब दर्ज हुई जब आज़म जेल में थे।’