आखिर क्यों मिड डे मील रसोइयों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा ?

सीतापुर से प्रदीप पाल की रिपोर्ट

सीतापुर : प्राथमिक स्कूल रसोईया वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संयुक्त सचिव संजीव तिवारी एवं प्रांतीय अध्यक्ष ब्रह्म कुमार सिंह के नेतृत्व में जनपद के लगभग विभिन्न माध्यमिक अध्यक्षता में मिड डे मील बनाने वाली रसोइयों ने बीते 1 साल का मानदेय नहीं मिला है। मानदेय दिलाए जाने की मांग को लेकर लालबाग पार्क में बैठक कर डीएम को ज्ञापन सौंपा।

प्रांतीय सचिव संजय तिवारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में तैनात रसोईया जिनकी लगभग 5 की रहती है। उसमें से कई जगह 2 रसोइयों के वेतनमान आए हैं। एवं तीन लोगों के मानदेय नहीं आए।


मानदेय न आने से हैं तमाम परेशानी
उन्होंने बताया कि मानदेय भी साल भर से नहीं उपलब्ध हो पा रहा है, जिससे कि रसोइयों के घर में भुखमरी की कगार में पहुंच चुके हैं। कुछ रसोइयों का पूरे सत्र का मानदेय नहीं आया है। कुछ रसोइया मानदेय पाए हैं। ऐसे ही ब्लॉक बिसवा में सम्मिलित विद्यालय सिरसी सरैया में कार्यरत 5 रसोईया हैं। जिसमें से 3 रसोइयों को मानदेय मिला है। वहीं स्कूल में दो रसोईया प्रेमा देवी रामदेवी आदि को पूरे सत्र का कोई मानदेय नहीं दिया गया।


प्रदर्शन में ये सभी लोग रहे मौजूद
रसोइयों ने जिलाधिकारी से अपना संपूर्ण मानदेय दिलाए जाने की मांग की। इस अवसर पर हरि, सुमन, गायत्री, पुष्पा, सरिता, सरोज, पिंकी देवी, रामपति, महादेव, शिव कली, सोबरन, सावित्री, निर्मला, फिरदोस, फूलमती, बीना, शिवकुमारी, नीतू, शांति, कुसमा, शिव प्यारी आदि पचास की संख्या में रसोईया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *