चंदौली। आखिरकार पुलिस ने नादी गांव के पूर्व प्रधान और हिस्ट्रीशीटर पप्पू उर्फ टाइगर को जेल भेज दिया। पुलिस ने टाइगर को बलुआ तिराहे से पकड़ा। इसके पास से सफेद स्कॉर्पियो बरामद हुई जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। टाइगर की गिरफ्तारी के बाद नाटकीय घटनाक्रम के तहत सपा के विधायक प्रभु नारायण यादव ने बलुआ थाने में पूरी रात धरना दिया। पुलिस के अनुसार विधायक हिस्ट्रीशीटर की पैरवी कर रहे थे।हिस्ट्रीशीटर राशिद खान उर्फ पप्पू उर्फ टाइगर नादी गांव का पूर्व प्रधान रह चुका है। सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि इसने वर्ष 1999 में पहला अपराध किया। इसके बाद इसका कद अपराध जगत में बढ़ता ही चला गया। वर्ष 2000 में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी मांगने जैसे कई संगीन मामले बलुआ और धानापुर थाना में दर्ज किए गए। पुलिस के अनुसार वर्ष 2000 में ही इसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई और उसकी हिस्ट्रीशीटर खोली गई। टाइगर के पास से जो सफेद रंग की स्कार्पियो बरामद हुई उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगा हुआ था। अपराधी को पकड़ने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह, चंद्र प्रताप सिंह, मोहित शर्मा, अवनीश शुक्ला शामिल रहे।”ब्रेकिंग न्यूज़” चन्दौली