अजीत यादव पड़रौना कुशीनगर
नेबुआ नौरंगिया कुशीनगर : जटहां बाजार के बलकुड़िया गांव के अनिल की चार वर्षीय पुत्री कृति खड्डा थाने के गुलरिहा गांव में ननिहाल आई थी। शनिवार की रात में वह पड़ोस में तिलक समारोह में गई थी। उसी बीच आई आंधी में वह लापता हो गई थी। स्वजन पूरी रात खोजबीन किए, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सुबह बच्ची का शव नाले में मिला।
रात में ही बालिका के नाना प्रताप ने खड्डा थाने में प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई। रविवार की सुबह बाड़ी नाला की ओर गए कुछ लोगों ने पानी में उतराया शव देख शोर मचाया। पुलिस ने शव का शिनाख्त कराया तो बालिका की पहचान कृति के रूप में हुई। लोग अंदेशा जता रहे हैं कि आंधी के झोंके की वजह से वह भटक कर नाला में गिर गई होगी।