आत्मा प्रसाद त्रिपाठी की रिपोर्य
जंगल मे लगी आग का बस्ती की ओर बढ़ने का बढ़ रहा खतरा
अहरौरा लतीफुर फुलवरिया हिनौता ग्राम सभा के जंगल मे लगी भीषण आग
आग बढने लगी बस्ती के तरफ रात में आग का दृश्य काफी दूर अहरौरा बांध से देखा जा रहा है
बिल्लो कुंड लतीफपुर ग्राम सभा के बगल में इक्वा जंगल वाटर पार्क के पीछे वाली पहाड़ी पर आग लग जाने से आसपास गाव कि ग्रामीण काफी चिंतित है क्यो कि आग का रूख बस्ती की तरफ तेजी से बढ़ रहा है वही जंगल में आग के उठती लपटों को आने जाने वाले राहगीर अपनी गाड़ियों को रोक कर देख रहे हैं एवं सेल्फी ले रहे हैं जंगल में लगी आग से जंगली पक्षियों के घोंसले व उनके बच्चे व अन्य वन जीव जंतु प्रभावित होने का अनुमान है इससे वन प्रेमी समेत अन्य लोग काफी दुखी है जिला प्रशासन से फायर ब्रिगेड भेज कर आग पर काबू पाने की मांग किया है
ग्रामीणों ने बताया कि आग लगने का कारण चरवाहे भी हो सकते हैं वह अपनी पशुओं को चराने में आसानी के लिए अक्सर जंगलों में इस तरह की आग लगा देते या तो उनके द्वारा बीड़ी पी कर फेकने की वजह से आग लगने का कारण हो सकता