ब्यूरो रिपोर्टर भदोही
भदोही मा0 प्रमुख क्षेत्र पंचायत अभोली प्रियंका जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि क्षेत्र पंचायत – अभोली जनपद भदोही को एक अति आवश्यक बैठक मा ० प्रमुख क्षेत्र पंचायत – अभोली की अध्यक्षता में दिनांक 25-06-2022 को अपरान्ह 11 : 55 बजे से विकास खण्ड – मुख्यालय के सभागार में आहूत की जाती है । जिसमें आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय है । बैठक का एजेण्डा निम्नवत है पिछली कार्यवाही की पुष्टि, राज्य वित्त आयोग योजना पर विचार, 15 वॉ केन्द्रीय वित्त आयोग योजना पर विचार, मनरेगा योजना पर विचार, पेयजल योजना पर विचार, प्रधानमंत्री आ ० यो ० ( ग्रा ० ) / मुख्यमंत्री आवास योजना ( ग्रामीण ) पर विचार , स्वच्छ भारत मिशन योजना ( ग्रामीण ) पर विचार । सौभाग्य ( विद्युत ) योजना पर विचार, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पर विचार, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना पर विचार, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना पर विचार, अन्य विषय अध्यक्ष महोदया की अनुमति से बैठक संपन्न होगी।