अग्निशमन स्मृति दिवस के अवसर पर मुंशीलाटपुर एवं औराई स्थित फायर स्टेशन में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

भदोही से राजेश जायसवाल की रिपोर्ट

14.04.2022 को अग्निशमन स्मृति दिवस के अवसर पर मुंशीलाटपुर एवं औराई स्थित फायर स्टेशन में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

14 अप्रैल 1944 को मुम्बई बन्दरगाह में फोर्ट स्टीकेन नामक माल वाहक जहाज में अचानक घटित भीषण अग्निकाण्ड में 66 अग्निशमन कर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी,जिसके उपलक्ष्य में आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को सुबह 08.00 बजे पुलिस अधीक्षक महोदय भदोही के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी फायर सर्विस/औराई के नेतृत्व में क्रमशः मुंशीलाटपुर एवं औराई स्थित फायर स्टेशन में ‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’ के रूप मे मनाया गया ।

उन दिवंगत अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को ‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’ एवं 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक ‘अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस’ के रूप मे मनाया जाता है । जिसके क्रम में फायर स्टेशन मुंशीलाटपुर एवं औराई में समस्त फायर कर्मियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी व फायर स्टेशन पर नियुक्त सभी पुलिसकर्मी मौजूद रहें। उक्त कार्यक्रम के पश्चात आम जन मानस को आग से बचाव हेतु जागरूक करने के लिये फायर रैली निकाली गयी, जिसे श्री राजेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
अग्निशमन सेवा सप्ताह 14 अप्रैल से 20 तक के कार्यक्रम
1.दिनांक-14.04.2022 अग्निशमन सेवा स्मृति दिवस मनाया जाना एवं पिन फ्लैग लगाया जाना तथा फायर रैली निकाला जाना।
2.दिनांक-15.04.2022 श्यामा देवी पब्लिक स्कूल ज्ञानपुर में निबन्ध/चित्रकला का आयोजन ।
3.दिनांक-16.04.2022 नवोदय विद्यालय भदोही मे अग्नि शमन सुरक्षा प्रशिक्षण।
4.दिनांक-17.04.2022 एकमा भदोही में व्यापारियों व दुकनादारों को अग्नि शमन सुरक्षा प्रशिक्षण ।
5.दिनांक-18.04.2022 ओ0बी0टी0 शाखा गोपुर में अधिकारियोंव कामगारों को अग्नि शमन सुरक्षा प्रशिक्षण।
6.दिनांक-19.04.2022 जनपद कारागार ज्ञानपुर में अग्नि शमन सुरक्षा प्रशिक्षण।
7.दिनांक-20.04.2022 थाना दुर्गागंज मे ग्राम प्रधान एवं स्थानीय लोगों को अग्नि शमन सुरक्षा प्रशिक्षण ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *