अग्निपथ योजना के विरोध मे काँग्रेस नेता अलाउद्दीन खान के नेतृत्व मे शांतिपूर्ण तरीक़े से सत्याग्रह

बरेली ब्यूरोचीफ गोपाल स्वरूप पाठक की रिपोर्ट

फरीदपुर
आज अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के आह्वान पर विधानसभा स्तर पर केंद्र सरकार द्वारा जबरन लागू की गई अग्निपथ योजना के विरोध मे काँग्रेस नेता अलाउद्दीन खान के नेतृत्व मे शांतिपूर्ण तरीक़े से सत्याग्रह किया गया एवं राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी फरीदपुर के माध्यम से ज्ञापन दिया गया उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति मे तहसीलदार फरीदपुर शेर बहादुर जी को काँग्रेस जनों ने ज्ञापन सौंपा
इस दौरान काँग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी प्रो. अलाउद्दीन खान ने कहा कि अग्निपथ योजना हमारे युवाओं के साथ छलावा है इस सेना भर्ती योजना के अन्तर्गत केवल चार वर्ष मे ही रिटायरमेंट हो जाएगा पेंशन भी नही दी जायेगी आखिर चार वर्ष बाद एक रिटायर्ड सैनिक अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा
जिला काँग्रेस के महासचिव कमर गनी ने कहा कि भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने एक इन्टरव्यू के दौरान उदाहरण देते हुए कहा कि चार वर्ष के बाद अग्निवीर को भाजपा कार्यालय मे सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी मे प्राथमिकता देंगे यह बयान बेहद निंदनीय है काँग्रेस पार्टी विजयवर्गीय के बयान की पुरजोर तरीक़े से निंदा करती है उनको युवाओं से माफी मांगनी चाहिए
काँग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विशाल सागर ने कहा कि जो जवान कई वर्षों से सेना की भर्ती के लिए तय्यारी कर रहे थे कोरोना के कारण तीन वर्ष से भर्ती न होने के कारण आयु सीमा पार हो गयी उनके भविष्य का क्या होगा ऐसे बहुत से युवा आत्महत्याएं करने को मजबूर हो रहे हैं हमारी माँग है कि इस अग्निपथ योजना को तत्काल वापस लिया जाये
प्रदर्शन मे मुख्यरूप काँग्रेस के पूर्वविधान सभा प्रत्याशी विशाल सागर , जिला महासचिव प्रदीप जायसवाल,जिला महासचिव कमर गनी, काँग्रेस नेता तनवीर अहमद,आबिद खान, सत्येंद्र यादव, बलबीर सिंह,खान बहादुर, शरीफ खाँ, हसन लाल, शाहिद खान, शकील अहमद,इरफान जग पाल सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । रिपोर्ट गोपाल स्वरूप पाठक ब्यूरो चीफ बरेली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *