वरिष्ठ रिपोर्टर सतीश कुमार मौर्य
मन्दिर परिसर में हुए तोड़ फोड़ में पुलिस के बंधे हाथ
अराजक तत्वों के सामने बौना हुआ प्रशासन
अंबेडकरनगर में नहीं थम रही है गुंडागर्दी
अब दबंगों ने मंदिर परिसर को ही बनाया निशाना
अंबेडकरनगर -:- जनपद अम्बेडकरनगर में इस समय दबंगई चरम पर है। चौबीस घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अभी तक अराजक तत्वों को पकड़ने से कोसों दूर है पुलिस शराब के नशे में मंदिर परिसर में मौजूद तुलसी के पौधे पर ग्लाईसर डालकर नष्ट करने का कार्य तथा सुरक्षा के लिए लगाई गई जाली को दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया। मना करने पर दबंगों ने गाली गलौज की और पुलिस के आने से पहले ही वहां से फरार हो गए इस बाबत शहजादपुर चौकी में तहरीर दी गई है। पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञान प्रकाश पाठक ने बताया कि उनके मकान के सामने 30 वर्ष पुराना मंदिर है।
मोहन यादव पुत्र राम पाल यादव द्वारा गत रात शराब पीकर जाली उखाड़ कर फेक दिया और मना करने पर गाली गलौज करने लगे । जिसकी सूचना चौकी प्रभारी को दी गयी। फोर्स पहुँचने के पहले वह वहाँ से लापता हो गया। चौकी प्रभारी जय किशन यादव ने कहा न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी। दोषी को दंड दिया जाएगा।